Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

चश्मा पहनने वाली गर्लफ्रेंड के साथ ये 5 काम नहीं कर सकते आप

$
0
0
इन दिनों चश्मा पहनना एक स्टाइल बन गया है। लेकिन जीरो पावर का चश्मा पहनना एक अलग बात है। नजर कमजोर होने के कारण इसे हर समय पहनना पड़ता है। जाहिर है अगर आपकी पार्टनर भी चश्मा पहनती है, तो यह उसके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। ऐसे लोग सुबह उठते ही चश्मा खोजना शुरू कर देते हैं। अगर वो टूट जाए, तो और ज्यादा परेशानी हो जाती है। खैर, अगर आप किसी चश्मा पहनने वाली लड़की को डेटिंग कर रहे हैं, तो आपको इन कामों से वंचित रहना पड़ सकता है। (1) 3डी मूवीज- अगर आपकी पार्टनर कॉन्टेक्ट लेंस यूज नहीं करती है, तो आप उसके साथ कभी भी 3डी मूवीज नहीं देख सकते। जाहिर है वो अपने चश्मे के ऊपर 3डी चश्मा तो नहीं पहन सकती है। (2) किसिंग- किसिंग के समय पहले तो नाक रोड़ा बनती है। ऊपर से आपकी पार्टनर द्वारा चश्मा पहनने से आपके अरमान पर पानी फिर सकता है। हालांकि कई बार आपको उसका चश्मा उतारकर किस करना पड़ता है। (3) नाईट आउट में परेशानी- अगर आपकी गर्लफ्रेंड चश्मा पहनती है, तो आपको नाईट-आउट प्लान बनाने के पहले कई बार सोचना पड़ सकता है। अगर प्लान बनता भी है, तो उसे अपने पास कॉन्टैक्ट लेन्स रखना बहुत जरूरी है। जाहिर है हर समय इन्हें कौन लेकर चलता है। अगर गलती से कहीं गिर गए, तो और मुसीबत हो सकती है। (4) वाटर गेम्स या स्पोर्ट्स- अगर आपकी पार्टनर हाई पावर ग्लासेज पहनती है, तो उसके साथ स्विमिंग, झील या समुद्री बीच पर लहरों के साथ खेलना मुश्किल हो सकता है। जाहिर है ऐसे शानदार जगहों का आप तो मजा ले सकते हैं लेकिन वो वंचित रह सकती है। (5) फोगी ग्लासेज- आपको फोगी ग्लासेज के लिए रुमाल साथ रखना पड़ता है। आपने देखा होगा जब आपकी पार्टनर एसी रूम से बाहर निकलती है, तो उसका चश्मा धुंधला हो जाता है। ऐसे में आपको पूरा सतर्क रहना पड़ता है पता नहीं कब उसकी किसी से टक्कर हो जाए। Read this in English अनुवादक – Usman Khan चित्र स्रोत - Deepika Padukone/Facebook

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>