रिलेशनशिप में कई बार अच्छा पार्टनर मिल जाने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं होती हैं। अगर दोनों पार्टनर में से कोई एक पार्टनर अपने करियर और लाइफ में तेजी से ग्रोथ करने लगता है तो दूसरे पार्टनर को उससे जलन होने लगती है। यह जलन कई बार आपके कई साल पुराने रिलेशनशिप को खत्म कर देती है। इसलिए ज़रूरी है कि आप इस गंभीर मानसिक समस्या से खुद को बचा कर रखें। हम यहां आपको इससे निपटने के कुछ टिप्स बता रहे हैं।
- सबसे पहले तो यह जान लें कि कभी भी खुद की तुलना किसी और से न करें। जलन की भावना तभी आती है जब आपको यह लगता है कि सामने वाला आपसे कुछ बेहतर कर रहा है या फिर आप कुछ अच्छा नहीं कर रहे हैं। इसलिए खुद में विश्वास रखें और अपने पार्टनर के टैलेंट पर ख़ुशी जताएं।
- अपने पार्टनर को कभी भी अपनी प्रॉपर्टी न समझें। हर किसी की अपनी पर्सनल लाइफ होती है उसमें दखलअंदाजी न करें। आपका पार्टनर किससे बात करता है या किसके साथ घूमने जाता है इन सब विषयों पर सोचकर समय न बर्बाद करें। इन सबसे आपके आपसी रिश्ते ही खराब होंगें।
- अधिकतर रिश्तों में सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब सामने वाला आपके बारे में कुछ ज्यादा ही सोचने लगता है। सब कुछ सही होने पर भी उन्हें लगता है कि कहीं न कही कोई गड़बड़ ज़रूर है। इसलिए जब अगली बार आपके पति आपका फोन न उठायें तो आप ये न सोचें कि वे किसी और लड़की के साथ बिजी होंगें बल्कि फोन न रिसीव करने के और भी कारण हो सकते हैं।
- अगर सच में ऐसी कोई बात है जिससे आपको जलन या परेशानी हो रही है तो उस बात को मन में रखकर दुखी होने की बजाय सीधे अपने पार्टनर से बात करें। कभी भी इस बारे में उनके दोस्तों से बातें न करें बल्कि सीधे उनसे ही करें और उन्हें समझाएं। बात करने से हर समस्या का हल निकल जाता है।
- अगर आपको सिर्फ इस बात की जलन है कि आपके पार्टनर किसी दूसरी लड़की के चक्कर में हैं तो परेशान न हो। इसके लिए आप उनके और उनके दोस्तों के साथ बाहर घूमने जायें और उन पर नज़र रखें। अगर वे आपसे ज्यादा अपने दिलचस्पी दिखाते हैं तो समझ लें कि मामला कुछ गड़बड़ है। ऐसे में आप अपनी समझ का इस्तेमाल करते हुए इस मामले को खत्म करने की कोशिश करें।