Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

जानिये क्या है फीमेल कंडोम को लगाने का सही तरीका

$
0
0
Read this in English पुरुषों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंडोम की तुलना में फीमेल कंडोम अभी हमारे समाज में बहुत कम प्रचलित है। इसकी एक मुख्य वजह यह है कि लोगों को अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि देखा जाए तो फीमेल कंडोम को इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है, शुरू शुरू में आप काफी असहज महसूस कर सकती हैं लेकिन जब आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने लगेंगी तब आपको यह काफी सुविधाजनक लगने लगेगा। इसके अलावा फीमेल कंडोम, पुरुषों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंडोम की तुलना में काफी पतले होते हैं और ये लेटेक्स से नहीं बल्कि नाइट्राइल से बने हुए होते हैं। आइये जानते हैं फीमेल कंडोम को कैसे इस्तेमाल करना चाहिये। पढ़ें: लड़कियों को रोजाना सुबह हस्तमैथुन करने से होते हैं ये 5 बड़े फायदे
  • स्टेप– 1: जब भी आप कंडोम खरीदें तो उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें।
  • स्टेप- 2: इसके पैकेट को खोलने से पहले, पैकेट को धीमे से दबाएं जिससे इसमें उपस्थित लुब्रिकेंट पूरी तरह फ़ैल जाए। अब इस पैकेट को उसमें बताये हुए दिशा निर्देश के अनुसार फाड़ें।
  • स्टेप- 3: हालांकि कंडोम में पहले से ही लुब्रिकेंट होता है फिर भी आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसमें थोड़ा लुब्रिकेंट मिला सकते हैं। इससे आपके प्रेग्नेंट होने की सम्भावना और कम हो जाती है और इससे आसानी से कंडोम अंदर भी चला जाता है।
  • स्टेप- 4: कंडोम लगाने के लिए आप बिल्कुल सही पोजीशन में रहें जिससे आप आसानी से योनि में डाल सकें। इसके लिए अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और दूसरा पैर ज़मीन पर फिर कुर्सी के एक किनारे पर बैठ जायें।
  • स्टेप– 5: जब आप सही पोजीशन में बैठ जाएँ फिर इसके इनर रिंग को अंत तक खींचे। लुब्रिकेंट लगे होने के कारण कंडोम फिसल सकता है इसलिए इसे वैजाइना में डालने से पहले उसे अच्छे से पकड़ें।
  • स्टेप- 6: अब कंडोम को अपनी योनि में डालें। अन्दर डालने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें और जितना अन्दर जा सके उतना अन्दर तक डाल दें जिससे यह गर्भाशय तक पहुँच जाए।
  • स्टेप- 7: एक बार जब आपका कंडोम गर्भाशय तक पहुँच जाता है तब आपको यह एहसास ही नहीं होगा कि आपने कंडोम लगाया हुआ है। अगर इसके बावजूद भी आपको ऐसा महसूस हो की अन्दर कुछ पड़ा है तो इसका मतलब है कि आपने ठीक से कंडोम नहीं लगाया है। इसके लिए कंडोम को फिर से निकालें और दोबारा अन्दर डालें।
  • स्टेप- 8: जब आप कंडोम को पूरी तरह अन्दर डाल लें फिर धीमे से अपनी उंगली को बाहर निकालें। उंगली बाहर निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंडोम का आउटर रिंग वैजाइना से एक इंच बाहर तक निकला हुआ हो, अगर ऐसा नहीं है तो फिर से चेक करें कि आपने सही तरीके से कंडोम लगाया है या नहीं।
  • स्टेप- 9: अब आप सेक्स के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बस सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को यह ज़रूर बता दें की वे अपने लिंग को कंडोम में ही डालें। इसके बाद आप सारी चिंता छोड़ दें और सेक्स का मजा लें। हाँ अगर सेक्स के दौरान कभी आपको ऐसा लगे कि कंडोम बाहर निकल सकता है या वह ढीला पड़ रहा है तो दोबारा से इसे अन्दर डाल दें।
  • स्टेप- 10: जब सेक्स ख़त्म हो जाये फिर आराम से कंडोम को निकाल लें। निकालते समय कंडोम का आउटर रिंग को पकड़ें और उसे मोड़ कर बाहर निकालें साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि सीमेन कंडोम में ही रहे कहीं से लीक न हो।
  अब कंडोम को निकालकर बाहर फेंक दें। पुरुषों की ही तरह फीमेल कंडोम को भी सिर्फ एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है। पढ़ें: फीमेल कंडोम से जुड़ी ये 4 दिलचस्प बातें आपको कर देंगी हैरान   यह सामग्री 18 + साल के लिए उपयुक्त है। इसके अभिभावक के मार्गदर्शन की सलाह जरूरी है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो इस पेज पर न आएं। *शर्ते व नियम लागू। चित्र स्रोत – Shutterstock
 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>