Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

कॉपर-टी लगवाने के बाद आपकी सेक्स लाइफ पर क्या पड़ता है असर जानें!

$
0
0

तो अगर आपने अगर गर्भनिरोधक के तौर पर अपने यूटरस में कॉपर-टी (copper T) लगवाया है, तो अब आपको इस बात की चिंता छोड़ देनी चाहिए कि सेक्स के दौरान कंडोम फट गया तो क्या? या फिर अगर आप किसी दिन गर्भनिरोधक गोलियां न ले सकीं तो क्या होगा? अब यहां अगर कोई सवाल उठता है कि कॉपर-टी आपकी सेक्स लाइफ पर कैसे असर डालता है? यहां गाइनाकलॉजिस्ट,डॉ. सुमित झा बता रहे हैं कि कॉपर टी या आईयूडी (IUD) के साथ सेक्स कैसे किया जा सकता है।

तार चुभ सकते हैं- सेक्स के दौरान पेनिट्रेशन के समय कॉपर टी में लगाया गया तार आपके पार्टनर को चुभ सकता है। दरअसल डॉक्टर को यह तार सीधे-सीधे काटना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते, तो आपके पार्टनर की पेनिस को बहुत अधिक तकलीफ हो सकती है, विशेषकर अगर वह काफी डीप जाना चाहते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना काफी कम है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।

खून निकल सकता है- कुछ महिलाएं जिन्हें हार्मोनल आईयूडी (hormonal IUD) लगाया जाता है उन्हें सेक्स के दौरान खून बहने की समस्या हो सकती है। दरअसल हार्मोनल आईयूडी (endometrial lining) को पतला बना देते हैं। यह हर महीने पीरियड्स के साथ थोड़ा और खुल जाते हैं। कई बार सेक्स के दौरान भी यह खुल सकते हैं जिसके चलते आपको खून निकलता हुआ महसूस होगा। लेकिन, सेक्स के दौरान खून निकलने के सही कारण का पता लगाने के लिए आपको हमेशा अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

आपकी सेक्स ड्राइव पर असर नहीं होगा- हार्मोनल आईयूडी और नॉन- हार्मोनल आईयूडी (non-hormonal) लगवाने से आपकी सेक्स ड्राइव पर कोई प्रभाव नहीं होता। जबकि, हार्मोनल आईयूडी, की वजह से पीरियड्स के समय उठने वाले क्रैम्प्स की समस्या कम हो जाती है। तो अगर आपको पीरियड्स के दौरान सेक्स करना पसंद है, तो आपको अब बेहतर महसूस होगा। इसी तरह आईयूडी लगवाने के बाद अनप्लान्ड प्रेगनेंसी का खतरा नहीं होता, तो आप सेक्सुअल प्लेज़र के लिए कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। जब आपको गोली लेने या कंडोम पहनने की चिंता नहीं करनी पड़ती, तो आपके लिए सेक्स अधिक सहज होगा।

आईयूडी अपनी जगह पर ही रहेगा-अगर आईयूडी को यूटरस में सही जगह पर लगाया गया है तो आप हर तरीके की सेक्स पोजिशन ट्राई कर सकती हैं। इसलिए झिझक छोड़िए और जो भी पसंद हो वह ट्राई कीजिए। आईयूडी लगवाने के बाद किसी भी पोजिशन से परहेज नहीं करना पड़ता। बल्कि अगर आप रफ सेक्स भी करें तो भी आईयूडी अपनी जगह से हिलेगा नहीं।

Read this in English. चित्र स्रोत: Shutterstock 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>