Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

‘मां के लाडले’ हसबैंड की पहचान करें इस तरह

$
0
0
Read this in English वो मर्द जो अपनी मां का ख़्याल रखता है, उनसे प्यार करता है और उनकी बहुत इज़्ज़त करता है वो अच्छा होता है। ऐसे इंसान से उम्मीद की जाती है कि वो एक अच्छा हसबैंड साबित होगा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो ‘Mumma’s Boy’ हो। अगर आपको पता लगाना है कि आपके हसबैंड भी ऐसे हैं या नहीं, तो आप इन लक्षणों से पता लगा सकती हैं। 1)   मर्दों को अपने कपड़े धोना, खाना बनाना और बिस्तर ठीक करना तो आना ही चाहिए। लेकिन कुछ को उनकी मां ये सब करने नहीं देती। वो अपने बेटे को राजकुमार की तरह रखती हैं। बच्चों को लाड दिखाना अच्छा है लेकिन अगर इस तरह से लाड दिखाया जाएगा तो वो वाइफ के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि शादी के बाद ऐसे मर्द अपनी वाइफ से उम्मीद लगाते हैं, कि वो उनके ये काम करेंगी। 2)   अगर आपके हसबैंड अपनी मां को हर रोज फोन करके पूछते हैं कि उनका दिन कैसा गया या अपनी हर छोटी-छोटी बात उन्हें बताते हैं, और ऐसा रोज़ होता है तो वो Mumma’s Boy हैं। giphy (2) 3)   अगर आप दोनों अपना घर चला रहे हैं, तो घर के अहम फैसले लेने का हक़ भी आप दोनों को ही होना चाहिए न? लेकिन अगर आपके हसबैंड हर छोटे बड़े फैसले के लिए अपमी मां से पूछते हैं, और उन्हीं की बात मानते हैं तो आपको सच का सामना कर लेना चाहिए। giphy 4)   क्या आपके हसबैंड अपनी मां के सामने अलग तरीके से बर्ताव करते हैं? कभी ज़िद करना कभी चिल्लाना। हो सकता है आपको इन सबकी आदत हो गई हो लेकिन अगर घर आए मेहमान के सामने भी ऐसा होगा तो उन्हें झटका लग सकता है। 5)   अगर आपके हसबैंड को चॉइज़ दी जाए तो वो हमेशा अपनी मम्मी का साइड लेते हैं। “मम्मी हमारे लिए कभी गलत नहीं सोच सकती।” बात-बात पर यही डायलॉग मारते हैं। अगर आपका पार्टनर हर बार आपकी बजाए अपनी मां को चुनता है तो ये अच्छे लक्षण नहीं है। giphy (4) 6)   अपनी मां को अपनी परेशानियों के बारे में बताना बुरा नहीं है, लेकिन अगर आपके हसबैंड अपनी मां से आपकी बुराई करते हैं, आपका मज़ाक बनाते हैं, तो ये अच्छा नहीं है। giphy (3) 7)   अगर आपकी सास आपके साथ रहती हैं और वो कभी भी आपके कमरे में चली आती हैं, और आपके हसबैंड को भी इसपर ऐतराज़ नहीं है, तो आपको प्राइवेसी कैसे मिलेगी? ये आपके अंदर गुस्सा पैदा करेगा। 8)   वो आपको आपके हसबैंड के लिए कुछ बनाने नहीं देती। ये आपके लिए संकेत है कि किचन पर उनका राज है। ऐसा भी हो सकता है कि आर अपने हसबैंड के लिए कोई डिश बनाना चाहे और वो उसमें दखलअंदाज़ी करें। और ये सब आपके हसबैंड को दिखाई न दे। जबकि आपको अपने हसबैंड के लिए कुछ भी कुक करने का हक़ है। giphy (1) चित्र स्रोत - Erosnow/YouTube
   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>