Read this in English
अनुवादक: Anoop Singh
अगर आप किसी लड़के के साथ पिछले कुछ दिनों से ज्यादा समय बिता रही हैं या फिर वो आपका बहुत अच्छा दोस्त बन गया है लेकिन आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर वो आपको प्रपोज करे तो उसे कैसे मना करें। तो परेशान न हों ऐसी स्थिति कई लड़कियों के साथ होती है जब वो कुछ दिन किसी लड़के के साथ बिता लेती हैं तो उनकी दोस्ती तो अच्छी हो जाती है लेकिन वे इसे किसी रिश्ते में नहीं बदलना चाहती हैं। अगर आप भी अपनी दोस्ती को बरकरार रखते हुए अपने फ्रेंड को ना बोलना चाहती हैं तो इन तरीकों को अपनाएं।
- इससे पहले कि वे आपसे कुछ कहें आप पहले ही उनसे इस बारे में बातचीत कर लें। इस मामलें में देर न करें। जितनी जल्दी आप उन्हें यह बता देंगी कि आपके दिल में उनके लिए ऐसी कोई फीलिंग नहीं है उतना ही आप दोनों के लिए यह बेहतर होगा।
- उनसे बाते करते समय उन्हें यह एहसास दिलाएं कि उनका साथ आपके लिए कितना ज़रूरी है। उनसे कहें कि आप हमेशा के लिए उनकी अच्छी दोस्त बनना चाहती हैं।
- अगर लड़का आपको प्रपोज कर दे तो उसे डाटने की बजाय अपनी दोस्ती के बारे में ज्यादा बाते करें। अपनी दोस्ती के कुछ अनकहे किस्सों को उन्हें सुनाएं और फिर मना करें। ऐसे में लड़के को ज्यादा बुरा भी नहीं लगेगा। पढ़ें : ब्रेकअप होने के बाद ज़रूर देखें ये 5 फ़िल्में
- उनसे बातचीत की शुरुवात में ही उनकी तारीफ करें और उन्हें कहें कि वे काफी अच्छे हैं और उन्हें आपसे बेहतर कई लड़कियां डेट के लिए मिल सकती हैं। इसके बाद यह भी बताएं कि आप सिर्फ उनके साथ दोस्ती बनाये रखना चाहती हैं किसी रिश्ते में नहीं बंधना चाहती हैं।
- अपने फ्रेंड को मना करते समय यह बात भी बिलकुल साफ़ कर दें कि आगे भी ऐसा कोई चांस नहीं है कि आप उनकी गर्ल फ्रेंड बन जायें। इसलिए उन्हें यह बताएं कि आप दोनों का रिश्ता हमेशा सिर्फ दोस्ती का रहेगा इससे ज्यादा कुछ नहीं।
- अगर लड़का बार बार दवाब डालने लगे या बार-बार प्रपोज करें तो उसे इग्नोर करें। उसके कॉल या मेसेज का कोई जवाब न दें और उसे ऐसा फील कराएं जैसे आपको उसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। सब कुछ पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद ही उनसे बाते करें।
- अगर इतना कुछ करने के बाद भी लड़का नहीं मानता है तो उसे डांटे। उसे डांटते हुए समझाएं कि आपकी जिंदगी में और भी बहुत कुछ अच्छा है करने को और आप सिर्फ उसके टाइम वेस्ट नहीं कर सकती हैं। शुरू में शायद उसे ये बाते बुरी लगें लेकिन अगर वो आपका अच्छा दोस्त होगा तो इन बातों को अच्छे से समझ लेगा।