Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

6 कारण आपको अपने पार्टनर के साथ बोर्ड गेम्स खेलने चाहिए

$
0
0
अच्छा ज़रा यह तो बताइए कि आपको बोर्ड गेम्स खेले कितना समय हो गया है? याद कीजिए कैरम, पत्ते या शतरंज खेलते हुए आपको कितना मज़ा आता था या आप किस तरह बच्चों की तरह उधम मचाते थे? तो चलिए पुरानी यादों को एक बार फिर ताज़ा करते हैं और अपने पार्टनर के साथ खेलिए कोई बोर्ड गेम। अगर आपने पहले कभी ऐसा नहीं किया है तो, समय हो गया है इसे ट्राई करने का। ये रहे वो कारण जिनकी वजह से आपको कोई बोर्ड गेम ज़रूर खेलना चाहिए। एकरसता से मुक्ति- फ़िल्में देखना, बाहर जाकर खाना खाना, शॉपिंग और लॉन्ग ड्राइव पर जा-जाकर शायद आप बोर हो चुके होंगे। तो क्यों न कुछ नया और रोचक किया जाए? बोर्ड गेम्स में बहुत से पर्याय उपलब्ध हैं। आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कुछ ट्राई कर सकते हैं ताकि आप बोर न हों। सेक्स का मूड- आप बोर्ड गेम्स खेलते हुए अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं। इसी तरह कौन जीता इस बात पर भी बहस, पिलो फाइट या सेक्सी हेयर पुलिंग की जा सकती है। आप कुछ एडल्ट गेम खेल सकते हैं और इस तरह बना सकते हैं सेक्स का मूड। टेक्नोलॉजी से ब्रेक- आप मोबाइल और वीडियो गेम्स कब तक खेलेंगे। माना आप एक-दूसरे के साथ गेम खेलते हुए समय बिताते हैं लेकिन आपको इसका असली आनंद शायद ही मिलता है। तरीका आसान है। किसी शाम को या सप्ताह में किसी एक दिन आप दोनों का पसंदीदा खेल खेलने की योजना बनाएं। बोर्ड गेम्स काफी मज़ेदार होते हैं और आपको समझ में ही नहीं आएगा कि किस तरह एक-दूसरे के साथ खेलते हुए आपने कितने घंटे बिता दिए और कितनी मीठी यादें बनायीं। एक अच्छी कपल हॉबी- निश्चित रुप से आपको अपने शौक और हॉबी के लिए समय नहीं मिलता क्योंकि आप ऑफिस, घर के काम और अपने पार्टनर के लिए टाइम निकालने की कोशिश ही करती रहती हैं। हर किसी को गेम खेलना पसंद आता है। आप दोनों भी अपने पसंदीदा खेलों की लिस्ट बना लीजिए और हर सप्ताह कोई एक गेम खेलें। इस तरह आपको प्यारभरे पल और अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। बोरियत से ब्रेक- हर संडे घर से बाहर जाना आपके लिए सम्भव नहीं हो सकता। अक्सर आप आप अपने फोन और लैपटॉप को देखते-देखते बोर हो जाते हैं। आपने अपने पार्टनर से भी ढेर सारी बातें कर ली हैं और बातें करने के लिए कोई नया विषय नहीं सूझ रहा। तो ऐसे में आलमारी से निकालिए अपना कैरम बोर्ड और गर्मागर्म चाय के साथ अपनी बोरियत को दूर भगाइए। एक-दूसरे के क़रीब लाता है- बोर्ड गेम्स में जीत-हार और छोटी-मोटी लड़ाइयां होती हैं। इससे आप ज़िंदगी में आनेवाली बड़ी मुश्किलों का सामना करने की तैयारी कर सकते हो। आपको हारने पर शांत और जीतने पर सामनेवाले के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की सीख मिलेगी। ये खेल आपको ज़िंदगी और रिश्तों से जुड़ी बातें भी सीखने का मौका मिलता है जो गेम को पूरा करने के लिए ज़रूरी होती हैं।  Read this in English अनुवादक -Sadhna Tiwari चित्र स्रोत- Shutterstock 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>