रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए सेक्स लाइफ को भी मजबूत बनाए रखना जरूरी है। बेशक रोजाना सेक्स करना संभव नहीं है लेकिन अपने प्यार की चिंगारी बुझने नहीं देना चाहिए। हालांकि कई बार ऐसा होता है जब दोनों पार्टनर में से किसी एक की सेक्स करने की इच्छा नहीं होती है। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आपका पार्टनर की सेक्स इच्छा में कमी आ गई है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अब सवाल यह है सेक्स इच्छा में कमी कैसे आ सकती है? हो सकता है वो किसी भावनात्मक स्थिति से गुजर रहा हो। ऐसे में आपको अपनी जरूरत को एक तरफ रखकर उसका साथ देना चाहिए। हम आपको कई ऐसे कारण बता रहे हैं जिनसे आपकी सेक्चुअल डिजायर में कमी आ सकती है।
(1) स्ट्रेस- कई बार आप ऑफिस के काम, बच्चे, घर के काम या अन्य कामों को लेकर चिंता या तनाव में होते हैं। जाहिर है ऐसी स्थिति में आपके लिए सेक्स संबंध बनाना मुश्किल हो सकता है।
(2) व्यक्तिगत दुख- अगर आपके पार्टनर को कुछ नुकसान हो गया है या उसके किसी परिजन की डेथ हो गई, तो ऐसे में स्वाभाविक रूप से उसके दिमाग में सेक्स का ख्याल नहीं आ सकता है। ऐसे समय में आपको अपनी डिमांड की नहीं उसकी फीलिंग्स की परवाह करनी चाहिए।
(3) प्यार ही ना रहे- कभी-कभी लोगों में प्यार खत्म ही हो जाता है। अगर आपकी पार्टनर आपको शारीरिक रूप से आकर्षित नहीं करती है, तो संभव है कि एक दिन आपके मन में उसके प्रति प्यार ही ना रहे। या हो सकता है वो किसी और से प्यार करती है। अगर आप किसी के साथ प्यार में नहीं हैं, तो सेक्स का सवाल ही नहीं है।
(4) सेक्स के समय केवल अपनी चिंता- सेक्स का मजा तब आता है, जब दोनों पार्टनर एक दूसरे का बराबर साथ दें। सेक्स करते समय केवल खुद आर्गेज्म पाना आपकी सेल्फिश को दर्शाता है। जाहिर है बार-बार ऐसा करते रहने से आपके पार्टनर की सेक्स की इच्छा में कमी आ सकती है।
(5) सेक्सुअल अट्रैक्शन में कमी- कई बार आप जिससे प्यार करते हैं आप उससे सेक्सुअली अटैच्ड नहीं हो पाते हैं। रिलेशनशिप में यह बड़ी समस्या है। जिस तरह आप इमोशनली एक दूसरे से जुड़े हुए हैं वैसे ही सेक्सुअली रूप से भी जुड़ना जरूरी है।
Read this in English
अनुवादक – Usman Khan
चित्र स्रोत - Shutterstock
↧