Read this in English.
अनुवादक – Usman Khan
मेरी शादी को 20 साल हो हो गए हैं। मेरे जननांग यानि पेनिस में बार-बार इन्फेक्शन हो रहा है और मैंने हाल ही में महसूस किया है कि मेरे लिंग की चमड़ी पहले की तरह नहीं आ रही है। मैं क्या करूं? पढ़ें - इन 5 तरीकों से आपके लिंग से पता चलता है कि आप हैं बीमार
इस सवाल का जवाब डॉक्टर राजन भोंसले दे रहे हैं।
डॉक्टर के अनुसार, जब चमड़ी वापस नहीं आ पाती है या सख्त हो जाती है, तो उसे फाइमोसिस (phimosis) कहते हैं और अधिकतर मामलों में जन्म के बाद से ही मौजूद होती है। लिंग के आगे के हिस्से में फोर्स्किन नहीं आने के कारण डाईसुरिया (dysuria), पेशाब में जलन, बार-बार इन्फेक्शन और सेक्स के दौरान तेज दर्द हो सकता है।
इसका इलाज एकमात्र सर्जरी यानि खतना (circumcision) है। हालांकि ऐसे बच्चों की खतना की जरूरत नहीं होती है, जिनके लिंग की आगे की स्किन टाइट होती है। क्योंकि चार से पांच साल की उम्र में स्किन नॉर्मल हो जाती है और हालत अपने आप सही हो जाती है।
हालांकि लिंग की टाइट स्किन और जननांग हिस्से में रिकरंट इन्फेक्शन पूरी तरह ठीक नहीं होता है, जो डायबिटीज का पहला संकेत हो सकता है। आपको बता दें कि डायबिटीज के पहले लक्षणों में हमेशा प्यास लगना, भूख को नजरअंदाज करना आदि हैं। जब व्यक्ति को ये पता चले कि उसका ब्लड ग्लूकोज लेवल 300 मिग्रा / डीएल या उससे अधिक है, तो उसे समझ लेना चाहिए कि वो डायबिटीज की चपेट में आ चुका है।
डॉक्टर आमतौर पर इस इन्फेक्शन से निपटने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं लिख सकते हैं। इनसे कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है लेकिन बाद में हालत जस की तस हो जाती है। बार-बार इन्फेक्शन होने का मुख्य कारण इसका पता चलने पर इसका सही तरह से इलाज नहीं कराना है। इसलिए इसका सही से इलाज कराना बहुत जरूरी है। बेहतर है कि आप किसी बेहतर डॉक्टर को दिखाएं।
चित्र स्रोत - Shutterstock
↧