Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

ब्रेकअप के बाद एक्स-बॉयफ्रेंड से डेटिंग करना क्यों है गलत

$
0
0
Read this in English अनुवादक: Anoop Singh किसी भी रिश्ते में ब्रेकअप हो जाना आम बात है और आजकल के कई युवा अक्सर इस दौर से गुजरते हैं। अक्सर देखा गया है कि ब्रेकअप के बाद लड़के और लड़कियां दोनों ही तनावग्रस्त हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो वे डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं। लड़कियां कुछ इमोशनल होने के कारण बहुत जल्द ही डिप्रेशन की चपेट में आ जाती है। कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो ब्रेकअप के बाद होने वाले अकेलेपन से बचने के लिए फिर से अपने पुराने बॉयफ्रेंड के पास जाने की सोचने लगती है, जबकि यह गलत है। आइये जानते है एक्स बॉयफ्रेंड के पास जाना क्यों गलत है।
  1. एक्स बॉयफ्रेंड के पास दोबारा जाने का सबसे मुख्य कारण होता है कि लड़की अकेलेपन को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। अगर आप भी इस दौर से गुजर रही हैं तो एक्स-बॉयफ्रेंड के पास जाने से अच्छा है कि आप अपने पुराने दोस्तों के साथ समय बिताएं और खुद के लिए समय निकालें और कुछ अच्छा करें।
  2. अगर आपका किसी के साथ ब्रेकअप हुआ है तो यह साफतौर पर दर्शाता है कि या तो आपको उन पर भरोसा नहीं है या फिर उन्हें आप पर नहीं है। अगर वो बार बार आप पर शक करते हैं आपके सोशल अकाउंट चेक करते हैं और बाकी मेल फ्रेंड से मिलने पर ऐतराज करते हैं तो बेहतर है कि आप उनसे दूरी बनाये रखें।
  3. अगर आपका अभी अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ और कुछ ही देर बाद फिर से आप दोनों का पैचअप हो गया तो यह दर्शाता है कि आप दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। इसलिए पहले एक दूसरे को ठीक से समझें फिर दोस्ती करें। पढ़ें:इंट्रोवर्ट बॉयफ्रेंड इसलिए होते हैं अच्छे
  4. अगर आप दोनों का ब्रेकअप बार बार होने वाले झगड़ों या एक दूसरे की बात ठीक से न समझ पाने के कारण हुआ है तो ऐसे में पैचअप के बाद भी इस बात की बहुत संभावना रहती है कि फिर कुछ दिनों बाद आप दोनों में वैसे ही मतभेद हो जायें। इसलिए बेहतर यही होगा कि ब्रेकअप के बाद ऐसे बॉयफ्रेंड से दोबारा रिश्ता न बनाएं।
  5. कई बार रिलेशनशिप में ऐसा होता है कि गलती चाहे जिसकी भी हो लेकिन लड़का कभी भी अपनी गलती नहीं मानता है और इस बात को लेकर दोनों झगड़ते रहते हैं। अगर आपका एक्स-बॉयफ्रेंड भी ऐसा ही था जो हर गलती आप पर थोप देता था तो बेहतर होगा दोबारा उससे दोस्ती न करें।
  6. ब्रेकअप के बाद जब लड़कियां कोई भी काम करने जाती हैं तो अक्सर उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताये हुए पुराने दिन याद आने लगते हैं और इन्ही कारणों से उनका मन भी नहीं लगता और वे दोबारा उन्ही के पास जाना चाहती हैं। अगर ऐसा आप के साथ भी हो रहा है तो पहले आराम से बैठकर उन दिनों को सोचे जब आपके झगडे होते थे और फिर खुद को उससे दूर रहने के लिए मोटिवेट करें।
  7. ब्रेकअप के बाद जब भी आपका दोबारा से अपने बॉयफ्रेंड के पास जाने का मन करे तो सबसे पहले अपने अच्छे दोस्तों की बाते सुने। आपके दोस्तों ने आपको ब्रेकअप के कारण परेशान होते डिप्रेशन में जाते हुए देखा है इसलिए वे आपको कभी भी ये सलाह नहीं देंगे कि आप फिर से वही गलती करें।
  8. खुशियाँ किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है और अगर आप ब्रेकअप के दिनों में सिर्फ अपने पुराने अच्छे दिनों को याद करते हुए समय काट रही हैं तो ऐसा न करें। बेहतर है कि कुछ दिन अकेले जिंदगी बिताएं और जिंदगी के हर एक पल का भरपूर मजा लें। खुद को अधिक से अधिक समय दें और कुछ नया सीखें।
चित्र स्रोत: Shutterstock
 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>