Read this in English
मैं 25 साल की लड़की हूँ और हाल ही में मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना शुरू किया है। जहाँ मेरी अधिकतर फ्रेंड सेक्स से भरपूर खुश है वहीँ मेरी हालत बिलकुल अलग है। मेरे बॉयफ्रेंड का पेनिस 8 इंच लम्बा है, जिस कारण सेक्स के दौरान मुझे दर्द होने लगता है। इससे बचने का क्या उपाय है? जबकि मैं अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ना भी नहीं चाहती हूँ।
एक सर्वे के अनुसार भारतीय पुरुषों के लिंग की औसत लम्बाई 5 से 6 इंच के बीच में होती है, इसलिए इतना तो तय है कि आपके बॉयफ्रेंड के लिंग की लम्बाई औसत से ज्यादा है। सेक्स के दौरान योनि में दर्द होने को मेडिकल लैंग्वेज में डिसपेरुनिया(Dyspareunia) कहते हैं और इसकी मुख्य वजह होती है योनि का सूखापन। कई महिलायें या लड़कियां इस समस्या से पीड़ित रहती हैं और योनि में सूखापन होने के कारण सेक्स के दौरान घर्षण के कारण बहुत दर्द होने लगता है। इसमे ज़रूरी है कि आप सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल ज़रूर करें, जिससे पर्याप्त चिकनाई बनी रहे और आप दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। पढ़ें: हस्तमैथुन करते समय लड़कों को नहीं करनी चाहिये ये 4 गलतियां
सेक्स के दौरान वैजाइना में दर्द होने की एक दूसरी वजह यह भी है कि आपके पुरुष पार्टनर का लिंग बहुत लम्बा हो। लिंग की लम्बाई ज्यादा होने के कारण यह सेक्स के दौरान सर्विक्स (Cervix) को टच करने लगता है जिस कारण से आपको दर्द होने लगता है। सर्विक्स, गर्भाशय का निचला हिस्सा होता है जो वैजाइना के उपरी हिस्से से जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है बल्कि इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड से खुलकर बाते करें और ऐसी सेक्स पोजीशन अपनाएं जिसमें लिंग ज्यादा अंदर तक प्रवेश नहीं कर पाता है। आप वुमन ऑन टॉप पोजीशन अपना सकती हैं इसमें सारा कंट्रोल लड़की के पास ही होता है जिससे आप जितने में सहज हैं वैसा ही करें। मिशनरी पोजीशन में भी अगर आप खुद अपने हिप्स को ऊपर उठाकर धक्का न दें तो पुरुष का लिंग ज्यादा अंदर तक नहीं जा सकता है। इसलिए आप मिशनरी पोजीशन भी ट्राई कर सकती हैं।
इसके अलावा आप दोनों स्पूनिंग भी ट्राई कर सकते हैं जिसमें आप दोनों एक दिशा में मुंह करके एक दूसरे के पीछे लेटकर सेक्स करते हैं। कभी भी डॉगी स्टाइल में सेक्स न करें क्योंकि इसमें लम्बे पेनिस के कारण आप असहज हो सकती हैं और आपको दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इन सबके अलावा सेक्स करते समय हमेशा लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें और अपने पार्टनर से इस विषय पर खुलकर बात करें।
यह सामग्री 18 + साल के लिए उपयुक्त है। इसके अभिभावक के मार्गदर्शन की सलाह जरूरी है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो इस पेज पर न आएं। *शर्ते व नियम लागू। चित्र स्रोत - Shutterstock
↧