Read this in English.
अनुवादक -Sadhna Tiwari
भले ही असुरक्षित सेक्स होने की बात आपको परेशान न करे लेकिन अनचाही प्रेगनेंसी का डर आपको परेशान जरूर कर सकता है। सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन एक महत्वपूर्ण बात है वहीं कुछ अन्य कारणों से भी सेक्स असुरक्षित हो सकता है, जैसे- कंडोम का फटना, गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन में देरी, सेक्स से पहले की तैयारियां न करना और लापरवाही।ये तमाम कारण आपके लिए एसटीडी और अनचाहे गर्भ का खतरा पैदा कर सकते हैं। हालांकि ऐसे भी उपाय हैं जिन्हें ऐसी स्थिति में अपनाया जा सकता है। हम बता रहे हैं कुछ बातें जो अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। पढ़ें -क्या गर्भनिरोधक गोलियां लेने के बाद भी है प्रेगनेंट होने का खतरा रहता है?
अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजिसेस (Sexually Transmitted Diseases) यानि एसटीडी का खतरा काफी बढ़ जाता है। तो वहीं महिलाओं को अनचाहे गर्भ का भी खतरा होता है। कई बार ऐसा होता है कि एसटीडी का संक्रमण होने के बाद भी पीड़ित को काफी समय बाद उसका पता चलता है। हालांकि आप इन लक्षणों के आधार पर भी पता लगा सकते हैं।
अगर दिखें ये असामान्य लक्षण
• अकारण खून का रिसना- हो सकता है कि यह समस्या पुरुषों से अधिक महिलाओं को हो और इसके प्राकृतिक कारण भी हो सकते हैं। लेकिन पुरुषों को भी उनके प्राइवेट पार्टस में ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है जो मूत्रसंबंधी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।
• पेशाब के समय तकलीफ और दर्द- यह मूत्रमार्ग संबंधी बीमारियों के पहले लक्षणों में गिना जाता है। लेकिन कई बार यह किसी एसटीडी का भी संकेत हो सकता है।
• सेक्स के दौरान दर्द-अगर आप अनप्रोटेक्टेड सेक्स के कुछ समय बाद सेक्स करने की कोशिश करते हैं और पेनिट्रेशन (विशेषकर महिलाओं को) या इजैक्युलेशन (पुरूषों को) में दर्द महसूस होता है तो हो सकता है यह किसी इंफेक्शन की वजह से हो।
• रैश और घाव- जेनाइटल एरिया में रैशेज और घाव होना आम बात नहीं है, विशेषकर अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद। भले ही उस स्थान पर दर्द, खाज या झनझनाहट ना महसूस हो पर ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। पढ़ें - सिर्फ 2 दिन में पाएं प्रेगनेंसी रैशेज से आराम, ये है आजमाया हुआ नुस्खा
अगली सुबह करें जांच
वैसे, हो सकता है कि असुरक्षित सेक्स के कुछ समय बाद या अगली सुबह आपको ये तमाम लक्षण दिखाई पड़ें लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको प्रेगनेंसी की संभावना नहीं है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट खाएं। यह आसानी से मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी और यह अचानक या असुरक्षित सेक्स की स्थिति में अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने में मदद करती है। यह टैबलेट हार्मोन्स प्रतिक्रियाओं को विपल करके फर्टिलाइज्ड एग को गर्भाशय में पहुंचने से रोकती है
घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करें
भले ही आपने किसी सुरक्षित या असुरक्षित दिन पर सेक्स किया हो लेकिन फिऱ भी प्रेगनेंसी की संभावनाओं से बचा नहीं सकता । इसलिए अगर आपको थोड़ी भी आशंका या शक है या अगली बार आपके पीरियड्स देरी से शुरु हों, तो घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करें। याद रखें बिना योजना की प्रेगनेंसी का पता जितनी जल्दी चले उतना ही बेहतर है। पढ़ें -आपकी प्रेगनेंसी को कंफर्म करेंगे ये 3 टेस्ट!
चित्र स्रोत- Shutterstock
↧