Quantcast
Channel: Fitness sex-and-relationship-in-hindi - Feed
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

तलाक! तलाक! तलाक! क्या आपकी शादी इस मुकाम पर आ गई है?

$
0
0
शादी का जिंदगी में एक अहम रोल होता है और शादी के समय हर कपल अपने आने वाले दिनों को खुशनुमा बनाने के सपने सजोनें लगता है। लेकिन कभी कभी सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा आप सोचते हैं। आजकल कई जोड़े शादी के कुछ ही दिनों बाद एक दूसरे से इतने परेशान हो जाते हैं कि वे तलाक के बारे में सोचने लगते हैं। हालांकि कोई भी तुरंत इस डिसीजन पर नहीं पहुँच पाता है कि उसे तलाक देना चाहिये या नहीं। आजकल के अधिकतर युवा लड़के लड़कियां इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं कि उनका तलाक का फैसला सही है या नहीं। हमने इस बारे में जानी मानी साइकोलॉजिस्ट एंड रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. सोमेश झंगानी से बात की। उन्होंने कुछ ऐसे लक्षण बताएं जिससे आप यह निर्णय ले सकते हैं कि अब आपको अपना रिश्ता ख़त्म कर देना चाहिये। 1 - हर एक रिश्ते में अच्छे और बुरे पल होते हैं और हर एक ख़राब समय के बाद अच्छा समय भी आता है। इसलिए सबसे पहले आप उनके साथ बितायी हुई जिंदगी की समीक्षा करें और आपको लगे कि आपने सिर्फ बुरा वक़्त ही बिताया है और अच्छे वक्त और खुशियों के लिए आप तरस गयी हैं तो बेहतर होगा आप इस रिश्ते को यही ख़त्म कर दें। 2 - अगर आप अपने पार्टनर की बजाय दूसरे लोगों में ज्यादा रूचि रखते हैं या आप बहुत जल्द ही किसी दूसरे के प्रति सेक्चुअली और इमोशनली आकर्षित हो जाते हैं तो यह साफ़ तौर दर्शाता है कि आपका अपने पार्टनर से लगाव ख़त्म हो चुका है। 3 - सेक्स : शादी के रिश्ते को कायम बनाये रखने के लिए सेक्स का बहुत ही अहम रोल है। अगर आपकी सेक्स लाइफ बिल्कुल ही नीरस है या आप दोनों एक दूसरे के साथ सेक्स संबंध नहीं बना पा रहे हैं तो बेहतर होगा आप एक दूसरे से रिश्ता ख़त्म कर दें। बिना सेक्स के वैवाहिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 4 - अगर आप अपने पार्टनर का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख रहे हैं या आप को इस चीज से जरा भी मतलब नहीं है कि आपके पार्टनर घर कब आते हैं उन्होंने खाना खाया भी है या नहीं। तो निश्चित तौर पर आप यह समझ लें कि आप दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं और बेहतर होगा आप तलाक ले लें। 5 - अगर आपको बार बार ऐसा मन करता है कि तुरंत घर छोड़कर कहीं और चले जायें या घर से कहीं दूर जाकर कुछ समय बिताएं। इसका साफ़ मतलब है कि आप अपने पार्टनर से उब चुके हैं और आप उनसे दूरी बनाये रखना चाहते हैं। ऐसे में शादी के रिश्ते को कायम रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।   Read this in English अनुवादक: Anoop Singh चित्रस्रोत : Shutterstock
 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>