थर्टीज में सिंगल रहना थोड़ा मुश्किल है। कम से कम आपके दोस्तों, रिश्तेदारों, आपकी फ़िक्र करनेवाली उन आंटियों और यहां तक कि आपके माता-पिता को भी यही लगता है। वो अक्सर आपको सेटल होने और नयी ज़िंदगी की शुरुआत की सलाह देते रहते हैं। कुछ इक्का-दुक्का लोग ही होंगे जो आपकी इस बात से सहमत होंगे कि आप अपनी ज़िंदगी अच्छी तरह जी रहे हैं और ऐसे ही जीना चाहते हैं। इसलिए आपकी शादी के लिए उन्हें बहुत ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं। खैर, हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसी ही बातें जो 30 के पार आपको ध्यान में रखनी चाहिए।
दबाव को हावी न होने दें- वो तमाम लोग जो मुफ्त की सलाह बांटते फिरते हैं कि आपको एक पार्टनर ढ़ूढ़ना चाहिए और गृहस्थी शुरु करनी चाहिए। सच मानिए वो तमाम लोग आपके अकेली और मस्तमौला ज़िंदगी से जलते हैं। भला कौन है ऐसा जिसे इस बात से फायदा या नुकसान होगा कि आप एक ऐसी ज़िंदगी जिएं जहां आपको हर बात के लिए किसी को इंफॉर्म करना पड़े, कई चीजों के लिए उनकी इज़ाजत मांगनी पड़े और अपने हर प्लान में उन्हें शामिल करना पड़े। तो ऐसी स्थिति में कह दें कि आप अपनी ज़िंदगी में खुश हैं। भला किसी ऐसे व्यक्ति के लिए इंतज़ार करने में क्या दिक्कत है जो आपकी ही तरह मस्तमौला हो और जिंदगी को आपके ही नज़रिए से देखता हो?
कुछ करके दिखाना है- 20 साल के बाद की उम्र में आप अपनी ज़िंदगी के मायने ढ़ूढ़ते रहते हैं और 30 के बाद आप अपनी पसंद की ज़िंदगी जीना चाहते हैं। इस दौर में आपको खुद पर विश्वास होता है। इसलिए बेकार की बातें करने वाले लोगों की फिक्र न करें, अपने दिल की सुनें। साइकिलिंग, पॉटरी, ट्रेकिंग करें। वीकेंड पर लॉन्ग राइड्स पर जाइए या किसी सामाजिक कार्य में हिस्सा लें। खुशहाल और संतोषभरी ज़िंदगी जीना-ही आपका मकसद होना चाहिए और आपको लोगों को भी यही दिखाना है कि आप सिंगल होने के बावजूद कितने खुश हैं।
अकेले हैं तो क्या ग़म है- इस बात की खुशी मनाइए कि आप ‘सेटल’ नहीं हुए। जी हां, रिलेशनशिप में होना बिल्कुल ग़लत नहीं लेकिन किसी ऐसे इंसान के साथ ही सेटल होने में क्या मज़ा जिससे आपने शादी केवल इसलिए की है ताकि अपने आसपास के लोगों का मुंह बंद कर सकें। यकीन मानिए यह सेटल नहीं अनसेटल होना हुआ। कम से कम आपने सेटल न होकर कोई ग़लती तो नहीं की, इसलिए खुश रहिए।
अपने फैसलों पर बने रहें- आप वैसा ही करिए जैसा आप सोचते हैं। आप सिंगल होकर भी खुश हैं, तो हर एक काम में इस खुशी का प्रदर्शन करें। जब आप अपने फैसलों पर खुश रहना सीख लेंगे तो लोग भी आपको टोकना बंद कर देंगे।
कॉन्फिडेंट रहें- 30 की उम्र कमाल की होती है। आपकी स्किन और आपका स्टाइल खास होनी चाहिए और लगातार उसे बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। सही मायनों में 30 का दौर आपकी ज़िंदगी का सबसे बेहतर समय होता है। इसलिए ज़िंदगी को खुलकर जिएं और फिर किसे पता हो सकता है कि आपके कॉन्फिडेंस पर ही कोई फिदा हो जाए।
आज़ादी का जश्न मनाएं- अच्छी ज़िंदगी केवल कपल्स की ही नहीं होती। जिस तरह कपल्स अपने साथी के साथ फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वैसे ही आप अपने सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट कीजिए। हाल ही में बेनिता एब्राहम नाम की एक लड़की ने अपने नये जॉब ऑफर के साथ एक रोमांटिक सा फोटोशूट कराया जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। इसी तरह अगर आपको बाइक का शौक है, जानवरों या पेड़-पौधों से प्यार है या फिर लेटेस्ट फैशन आपको आकर्षित करता है। तो फिर बिना देर किए शुरु कीजिए अपनी पसंद को टाइम देना और कीजिए सबको अपडेट कि किस तरह अपनी मर्जी के मालिक हैं आप।
Read this in English.
अनुवादक -Sadhna Tiwari
Image: Shutterstock
↧